Statue of unity important knowledge in hindi
(स्टैच्यू आँफ यूनिटी महत्वपूर्ण प्रश्न)
1-स्टैच्यू आँफ यूनिटी किस महापुरुष की मुर्ति है/
सरदार बल्लभ भाई पटेल
2-स्टैच्यू आँफ यूनिटी किस धातु /अधातु से निर्मित मुर्ति है/
कास्य धातु की
3-स्टैच्यू आँफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है
स्टैच्यू आँफ यूनिटी की ऊँचाई - 182मीटर(597फिट)
4-स्टैच्यू आँफ यूनिटी बनाने मे लगी कुल लागत/
2989 करोड़ रुपये
5-स्टैच्यू आँफ यूनिटी का निर्माण कार्य कब शुरू हुवा था/
31अक्टुबर 2013
6-स्टैच्यू आँफ यूनिटी का उद्घाटन कब किया गया/
31अक्टुबर2018
7-स्टैच्यू आँफ यूनिटी किस राज्य मै है/
गुजरात
8-विश्व की सबसे बड़ी मुर्ति का रिकार्ड अब किसके नाम है/
स्टैच्यू आँफ यूनिटी (भारत)
9-स्टैच्यू आँफ यूनिटी से पहले सबसे बड़ी मुर्ति किसकी थी/
स्प्रिंग टैम्पल बुध्दा (चीन 153 मीटर)
10-स्टैच्यू आँफ यूनिटी की परिकल्पना किसने की थी/
राम सुतार ने
11-स्टैच्यू आँफ यूनिटी किस जिले मे है/
नर्मदा जिला(गुजरात)
12-आधार सहित स्टैच्यू आँफ यूनिटी की ऊँचाई /
240मीटर (790फिट)
13-स्टैच्यू आँफ यूनिटी के वास्तुकार कोन थे/
जोसेफ मैना
14-स्टैच्यू आँफ यूनिटी का उद्घाटन सरदार जी के किस जयंती पर किया गया/
143वी जयन्ती
15-स्टैच्यू आँफ यूनिटी का उद्घाटन किसने किया/
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
16-स्टैच्यू आँफ यूनिटी का निर्माण किस कम्पनी ने किया/
लार्सन एंड टूर्बो
17-सरदार सरोवर बाँध से स्टैच्यू आँफ यूनिटी कितनी दूर है/
3.2किमी
18-वल्लभ भाई पटेल को सरदार की पदवी किसने दी थी/
गाँधीजी ने
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। तथा म्रत्यु - 15दिसम्बर 1950 को हुई पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। तथा म्रत्यु - 15दिसम्बर 1950 को हुई पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजार भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।

No comments:
Post a Comment